CAA Protest : प्रदर्शनकारियों पर NSA लगाने की तैयारी में Government | वनइंडिया हिंदी

2019-12-22 512

Protests are continuing across the country regarding the CAA. Many people lost their lives in the protests in many parts of the country. Now, the government is preparing to enact National Security Act to deal with protesters. Under the law, a person detained can be imprisoned for a maximum of one year.

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। देश के कई हिस्सों में जारी प्रदर्शन में कई लोगों की जान गई। अब, सरकार प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने की तैयारी कर रही है। कानून के तहत हिरासत में लिए गए शख्स को अधिकतम एक साल जेल में रखा जा सकता है।

#CAAProtest #CitizenshipAmendmentAct #NSA